महिलाओं ने मनाया आंवला एकादशी का पर्व

Voice of Pratapgarh News महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। लालसोट में महिलाओं ने मनाया आंवला एकादशी का पर्व, फाल्गुन एकादशी पर महिलाओं ने परिक्रमा व व्रत रखकर की पूजा अर्चना

उपखंड मुख्यालय लालसोट में बुधवार को आंवला एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर आंवले की पूजा अर्चना की ।
फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी (आंवला एकादशी) पर विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने आंवला के पेड़ के आसपास साफ सफाई करते हुए पेड़ की जड़ों में पानी डाला।
मान्यता है कि इस दिन जग के पालनहार भगवान विष्णु के साथ आंवला के पेड़ की भी पूजा होती है इसलिए इस व्रत को आंवला एकादशी भी कहते हैं।
व्रत के दिन आंवले का भोग लगाते हैं एवं आंवला ही खाते हैं। इस दिन आंवला खाने से बीमारियां खत्म होती है । इस अवसर पर मीनाक्षी गोयल, सावित्री आकड़, सीमा देवी, संतोष, सुनीता ,सुशीला ,प्रीति, पूनम, रेखा सेन, माया देवी, सुषमा चौधरी, भावना देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही।