Voice of Pratapgarh News
पुलिस थाना प्रतापगढ द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बडी कार्यवाही
345 ग्राम एमडीएम मादक पदार्थ 02 युवकों से की गई बरामद, 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। मादक पदार्थ एमडीएमए परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त।
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ कुंदन कंवरिया के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ तेजकरण चारण की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी।
घटना: पुलिस थाना प्रतापगढ कोतवाली द्वारा दिनांक 06.03.2024 को थानाधिकारी तेजकरण चारण व टीम द्वारा अरनोद रोड स्थित पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी में मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 345 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्त नारायण लाल पिता
बालुराम भोई उम्र 26 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ, प्रदीप पिता मदनलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। जब्तशुदा एमडीएमए की बाजार कीमत करीब 75 लाख रूपये है। नारायण लाल व उसके साथी प्रदीप मेघवाल को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 111/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। अभियुक्तगण से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 01 नारायण लाल पिता बालुराम भोई उम्र 26 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ 02 प्रदीप पिता मदनलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ।
अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज प्रकरणः अभियुक्त नारायण लाल भोई के विरूद्ध पुर्व में भी पुलिस थाना राशमी जिला चित्तोडगढ पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण में अभियुक्त करीब 01 साल तक जिला जेल चित्तोडगढ में निरूद्ध था।
अभियुक्त नारायण लाल भोई 04 माह पूर्व ही कारागृह से जमानत पर रिहा हुआ है। जेल से रिहा
होते ही पुनः मादक पदार्थ तस्करी करना शुरू कर दिया। नारायण लाल भोई शातिर प्रवृति का
तस्कर हो लम्बे से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त है। अभियुक्त प्रदीप मेंघवाल भी लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लगा हुआ है किंतु बहुत ही शातिर प्रवृति का होने से आज दिन तक पुलिस के हाथ नहीं लगा। नारायण लाल पिता बालुराम भोई उम्र 26 साल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ।
01 प्रकरण संख्या 46/2022 धारा 8/15,29 एनडीपीए एक्ट थाना राशमी जिला चित्तोडगढ।
