Voice of Pratapgarh News।पीपलखूंट@विरेन्द्र टेलर।
प्रतापगढ़। 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पीपलखूंट में प्रथम बार भगवान शिव पार्वती की सवारी शोभायात्रा स्वरूप नगर में निकाली जाएगी। पंडित मुकेश शर्मा ने बताया की तीन सौ वर्षो के बाद इस महाशिवरात्रि को सर्वार्थ सिद्धि योग है जिसमे ग्रह नक्षत्रों का त्रिकोणीय संयोग बन रहा है। इस उपलक्ष्य में पीपलखूंट में महाशिवरात्रि धूम धाम से मनाई जाएगी जिसकी तैयारिया शुरू हो चुकी हे,जिसमे सर्व समाज शामिल होगा। कार्यक्रम 8 मार्च को प्रातः काल 6 बजे भगवान श्री आदेश्वर महादेव पीपलखूंट मंदिर में महादेव शिव लिंग का अभिषेक,महादेव श्रृंगार और 8 बजे प्रातः कालीन आरती की जाएगी,दोपहर तीन बजे भगवान शिव पार्वती की भव्य सवारी शोभा यात्रा स्वरूप धूम धाम गाजे बाजे और भूतो की टोली संग निकाली जाएगी।जिसका मार्ग आदेश्वर महादेव मंदिर से होकर मां अम्बे मंदिर से मुख्य मार्गो से होकर अंबेडकर चौराहा से होकर समापन 6:30 बजे महादेव मंदिर रहेगा,जहा 7 बजे सांयकाल आरती के बाद फलहारी खिचड़ी प्रसाद स्वरूप भक्तजनों को वितरीत की जाएगी।रात्रि 9 बजे से 11:30 बजे तक विशेष भजन मंडली एवम् महिला भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।महा आरती रात्रि 11:30 बजे होगी।
