सतलोक आश्रम में चार दिवसीय विशाल महासमागम का हुआं आयोजन

वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।

सोजत। सतलोक आश्रम सोजत में जगतगुरू संत रामपाल महाराज के बोध दिवस एवं परमेश्वर कबीर साहेब के निर्वाण दिवस को लेकर चार दिवसीय विशाल महासमागम का आयोजन किया गया है और
यह आयोजन 17.18.19और 20 फरवरी 2024को मनाया गया है

संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड खुला पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। और सत्संग में बताया कि सदगुरू के बताए मार्ग पर चलकर मानव जीवन का कल्याण संभव है। संत की अनमोल वाणी भक्तों के लिए अमृत समान है। विशाल समागम में प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग का धर्मलाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत के अनुयायियों ने निशुल्क नाम दीक्षा लेकर आजीवन नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इस आयोजन में 22 जोड़ो का संत रामपाल महाराज के भक्त बिल्कुल साधारण तरीके से दहेज मुक्त रमैणी विवाह करते हैं। ना कोई घोड़ी, ना बैंड बाजा, ना कोई रस्म, ना कोई मेहंदी, बिल्कुल साधारण कपड़ों में अपने गुरुदेव के द्वारा दी हुई भक्ति के अनुसार 33 कोटी देवी देवताओं को साक्षी मानकर मात्र 17 मिनट में रमैणी शादी करते है। आयोजन को लेकर परमात्मा कबीर साहेब व अन्य देवी देवताओं की 17 मिनट की स्तुति करके 22 जोड़ो का दहेज मुक्त विवाह हुआ और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। इस महासमागम में आयोजित रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में संत के 157 शिष्यों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस मौके आयोजित शिविर में 45 श्रद्धालुओं ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया।