वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। शहर के नजदीक ग्राम झासड़ी में स्थित श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर में मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन आईटीआई प्रतापगढ़ संस्थान के उपनिदेशक प्रेमचंद यादव के परिवार की तरफ से किया गया । संगीतमय सुंदरकांड पाठ में मारुति कृपा भक्त मण्डल कुलमीपुरा के भक्तजन मनीष मौड़, सुभाष शर्मा, अमित बारेठ, उपेंद्र , हिमांशु ,आयुष शर्मा के द्वारा बालाजी महाराज के चरणों मे मधुर मय भजनों की प्रस्तुति दी गई । सुंदरकांड पाठ समापन के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
