वाॅइस ऑफ प्रतापगढ़ न्यूज़।
प्रतापगढ़। नगर परिषद में कार्यरत सावन चनाल, टिन्डल तत्कालिन गैरेज प्रभारी विगत 02 वर्षों में डिजल बिलो में वर्तमान प्रतिदिन औसत व्यय राशि से अधिक के बिल प्रमाणित कर भुगतान करवाने में प्रथम दृष्टया परिषद कोष को हानि होना प्रतित पाया।
प्रकरण की निष्पक्ष जांच के दृष्टिगत सावन चनाल, टिन्डल को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13(1) में पदत्त शक्तियों के तहत इन्हें तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।
निलम्बन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय नगर परिषद प्रतापगढ़ रहेगा तथा इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान इस परिषद द्वारा किया जावेगा ।
