कहा– योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर हर पात्र को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें
प्रतापगढ़। भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे और कोई पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, यह निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने तब कहे जब उन्होंने पंचायत समिति धमोतर की ग्राम पंचायत खेड़ा नरसिंह माता में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया।
उन्होंने कैंप में आयोजित गतिविधियों के बारे में प्रभारी अधिकारी से जानकारी ली और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा लगी स्टॉल पर जाकर वहां हो रही विभिन्न प्रकार की जांचों की भी जानकारी ली। मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दुर्गा शंकर मीना, तहसीलदार शंकरलाल महिडा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
