प्रतापगढ़। नगर परिषद द्वारा दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संत कुटीर एवं शहर के विभिन्न वार्डों में लगभग एक करोड़ 10 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक हेमंत मीणा के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर की अध्यक्षता, समाजसेवी गजेंद्र चंडालिया, प्रहलाद गुर्जर ,धर्मवीर मीणा, शांतिलाल मीणा, राधाकिशन पालीवाल,जगदीश भाया, सुनैना हापावत, बालूराम डांगी, श्यामलाल मीणा, विद्यासागर राठौर ,ओमप्रकाश बोराणा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ दीपेश्वर महादेव मंदिर भक्त मंडल अध्यक्ष मनीष रावल, महावीर चंडालिया , अशोक टांक , राजेश पालीवाल , मोहित भावसार तथा संजय सोनी ने अतिथियों का भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया विकास समिति संरक्षक राधाकिशन पालीवाल तथा जगदीश भाया ने दीपेश्वर महादेव कि तस्वीर विधायक हेमंत मीणा को भेंट कर अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि भक्त मंडल के संदीप पाल ने मंदिर परिसर में नगर परिषद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों हेतु नगर परिषद का आभार व्यक्त किया एवं विधायक मद से मंदिर परिसर क्षेत्र में विकास कार्य करने का आग्रह किया।
विधायक हेमंत मीणा ने इस अवसर पर कहा कि महादेव की कृपा से ही मेरे परिवार में समृद्धि आई है पूरे विधानसभा में समृद्धि हेतु मैं भगवान महादेव से प्रार्थना करता हूं कितने करोड़ के काम करवा रहे यह भगवान के समक्ष बताने का अवसर नहीं है भगवान से तो भ्रष्टाचार एवं भय मुक्त पूरा जिला , प्रदेश बने इसकी प्रार्थना करता हूं। विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए हमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम करना होगा । मीणा ने कहा की जब-जब भाजपा की सरकारे बनी है तब तब इस आदिवासी अंचल में विकास की रफ्तार बढी है, अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है निश्चित रूप से पूरे जिले में विकास करने का प्रयास करूंगा । केंद्र सरकार की हर घर नल योजना अंतर्गत जाखम जल योजना विगत भाजपा सरकार में स्वीकृत हुई थी उस योजना को पुनः स्वीकृत कराकर 534 गांवो को जुड़वाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया पूर्व जिला महामंत्री विद्यासागर राठौर, जिला मंत्री शांतिलाल मीणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनैना हापावत , सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर ने बिना भेदभाव के शहर एवं विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद अमित जैन , मुकेश जैन, प्रतीक शर्मा , गोविंद तेली, मनीष गुर्जर, हेमंत मीणा, प्रतीक खोईवाल , सावित्री सोनी, प्रीति सोमानी , प्रीति शर्मा तथा मनोहर धोबी एवम नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रितेश सोमानी ने किया। आभार वार्ड पार्षद नारंगी मीणा ने व्यक्त किया।
