जिला श्रम अधिकारी ने की अपील फर्जी कॉल से धोखे में न आकार तुरंत करें शिकायत

प्रतापगढ़। श्रम कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह शक्तावत ने आमजन से अपील की है कि जिले में चल रही योजना को आधार बनाकर किसी भी प्रकार से फोन कॉल आने तथा भुगतान करने जैसी बात कहने पर तत्काल ही विभाग को सूचित करें अथवा संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को सूचित करें अथवा थाने में शिकायत दर्ज करवायें।
उन्होंने बताया कि जिले में चल रही योजनाओं को आधार बनाकर असामाजिक तत्वों द्वारा कॉल कर अधिकारी, कर्मचारी बनकर बात की जाती है तथा अवैध भुगतान की मांग की जाती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी से अपील की है कि कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, प्रतापगढ़ , बी०ओ०सी० डब्ल्यू०, एल०डी०एम०एस० , श्रम विभाग मुख्यालय जयपुर आदि का नाम लेकर आने वाले कॉल के धोखे में न आयें तथा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान न करें और साथ ही इस प्रकार आने वाली कॉल की लिखित सूचना तुरन्त श्रम विभाग, प्रतापगढ़ , पुलिस अधीक्षक , थानाधिकारी अथवा भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय को देवें, जिससे वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा सकें।