प्रतापगढ़।प्रशासनिक सुधार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियां, आयोग, निगम, बोर्ड इत्यादि में गैर सरकारी अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन को तुरन्त प्रभाव से समाप्त किए जाने के आदेश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेश जारी कर बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गठित समितियों इत्यादि में नियुक्त मनोनित गैर-सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, परामर्शदाता की नियुक्ति, मनोनयन तुरन्त प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
