प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों विकसित भारत संकल्प यात्रा, मतदाता सूची निरीक्षण अभियान तथा श्री राम जन्मभूमि दर्शनार्थ कार्यक्रम के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने जिला संयोजकों एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति की है ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने पार्टी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा को जिला संयोजक तथा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जितेश सोनी को सहसंयोजक नियुक्त किया है , इसी प्रकार पार्टी के मतदाता सूची निरीक्षण अभियान कार्यक्रम के जिला संयोजक पद पर जिला मंत्री शांतिलाल मीणा तथा प्रतापगढ़ विधानसभा संयोजक प्रधान रमेश मीणा तथा धरियावद विधानसभा संयोजक के पद पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री रमेश मीणा को नियुक्त किया है। कुमावत ने श्री राम जन्मभूमि दर्शनार्थ कार्यक्रम के जिला संयोजक पद पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जसपाल आंजना एवं सहसंयोजक भंवरलाल सोनवा मोठीया को नियुक्त किया है ।
जिलाध्यक्ष कुमावत ने इन कार्यक्रमों के जिला संयोजकों एवं सहसंयोजकों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने हेतु अपील की ।
