स्कूल में सुविधाओ के विस्तार के लिए ग्रामीणों ने विद्यालय को 35 हजार रुपए के सहयोग से एलसीडी भेट की
✍️Voice of Pratapgarh.com
सलूंबर। जिले के झल्लारा ग्राम पंचायत लिम्बोदा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया टापरा में ग्रामीणजनो एवं जनप्रतिनिधियो ने मिलकर स्कूल को नई सौगातें दी। स्कूल में सुविधाओ के विस्तार के लिए ग्रामीणों ओर से विद्यालय को 35 हजार रुपए के सहयोग से एलसीडी भेट की गई जिस पर छात्र हाईटेक शिक्षा प्राप्त करेंगे। वहीं ग्राम पंचायत लिम्बोदा के सरपंच मेगा अंगारी, उप सरपंच महेन्द्र सिंह चौहान ने विद्यालय के लिए 50 हजार व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ग्राम पंचायत से टीन शेड लगवाने की घोषणा की गई । पंचायत समित सदस्य रमेश बरगोट ने भी विद्यालय को 5 हजार रुपए नगद दिए। विद्यालय विकास में एसएमसी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार बरगोट व प्रधानाध्यापक वक्ता राम मीणा, यस पुरोहित,उपाध्यक्ष दली चंद अंगारी,गांव के गमेती हवजी बा अंगारी,गड्ढा कलिया अंगारी,खातीया अंगारी,रतना अंगारी,सोमा बरोड़, कानिया बरगोट,वजिया बरोड़,धनिया बरगोट,रोड़ीया अंगारी,मांगी लाल बरोड़,शंकर बरगोट, सोमा अंगारी,वार्ड पंच कालू बरगोट, ईश्वरलाल अंगारी,केसरमल अंगारी,केसु बरगोट,संजू अंगारी, शंकर अंगारी आदि का सहयोग रहा।
