थोक मंडी में मनमानी वसूली के खिलाफ फुटकर विक्रेताओं का हल्लाबोलज्ञापन सौंप प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

मंडी में अव्यवस्थाओं पर भी जताई नाराजगी
Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट की फल-सब्जी थोक मंडी में थोक विक्रेताओं और आढ़तियों द्वारा मनमानी टैक्स वसूली व अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को फुटकर विक्रेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विक्रेताओं ने मंडी परिसर में नारेबाजी करते हुए कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीना के नाम ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष राममनोहर बैरवा के नेतृत्व में सैकड़ों फुटकर विक्रेता हुए शामिल: फुटकर फल-सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष राममनोहर बैरवा के नेतृत्व में पहुंचे विक्रेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि मंडी में आढ़तियों और थोक विक्रेताओं द्वारा माल पर मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं, कई व्यापारी बेचे गए माल का बिल तक नहीं देते हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। थोक विक्रेता खुद करने लगे खेरूज व्यापार विक्रेताओं ने बताया कि थोक मंडी में केवल थोक व्यापार की अनुमति है, लेकिन कई आढ़ती और व्यापारी खुद फुटकर व्यापार भी करने लगे हैं, जिससे छोटे कारोबारियों का हक मारा जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा कांटों में गड़बड़ी करने के भी आरोप लगाए गए और माप-तौल विभाग से मंडी में सभी कांटों की जांच की मांग की गई। बारदाना की कटौती में भी अनियमितता ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मंडी में बारदाना की कटौती जयपुर मंडी के नियमानुसार नहीं की जा रही है। कहीं कटौती कम दी जा रही है, तो कहीं बिल्कुल नहीं की जा रही, जिससे फुटकर व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। माल रखने को लेकर मंडी में अव्यवस्था, टकराव की स्थिति फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि कई थोक व्यापारी अपने वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा कर माल बेचते हैं और सामान को रास्ते में रखकर व्यापार करते हैं, जिससे अन्य व्यापारियों को न सिर्फ असुविधा होती है, बल्कि आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती है। उन्होंने मंडी में माल रखने की सीमा तय कर उल्लंघन पर जुर्माने की मांग की है।

यह रहे प्रमुख उपस्थित: प्रदर्शन में नाथूलाल सैनी, बसंतीलाल सैनी, प्रेमचंद, महेश सैनी, रामखिलाड़ी, गोपाल सैनी, संजय साहू, सोनू रेगर, जगदीश सैनी, श्यामलाल मिरोठा, ओमप्रकाश, लालाराम, पप्पूलाल, भौरीलाल रैगर, गोलू मिरोठा, धर्मेंद्र महावर, रामोतार, महेश, रमेश, संतोष सैनी, पूरण, रामलाल, राजेश सैनी, विष्णु सैनी, नाथूलाल महावर, तारा चंद सैनी, मदनलाल बैक, गिर्राज व जगदीश सहित अनेक फुटकर विक्रेता मौजूद रहे। फुटकर विक्रेताओं ने चेताया – मांगें नहीं मानी गई तो करेंगे उग्र आंदोलन संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मंडी में पारदर्शिता नहीं लाई गई और अव्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Recent Posts