मोक्षधाम में छायादार पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने ग्रामीणों के साथ निभाई जिम्मेदारी

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

राजस्थान। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की गई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन दौसा के जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर मोक्षधाम श्मशान भूमि परिसर में छायादार पेड़ों का रोपण किया। ग्रामवासियों ने लिया देखरेख का संकल्प
वृक्षारोपण के दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों को नियमित रूप से पानी देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि मोक्षधाम जैसे शांत स्थलों को हरियाली से आच्छादित कर उन्हें सौंदर्य और शांति का प्रतीक भी बनाती है।

समूह भावना से हुआ आयोजन
कार्यक्रम में पवन मीणा, कमलेश जागा, कमलेश सैकेटरी, श्यामलाल बैरवा, विनोद मीणा, नानगराम मीणा सहित अनेक ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पौधों को संरक्षित रखने का वचन दिया।जिलाध्यक्ष ने बताया सेवा का सही अर्थ
इस अवसर पर कैलाश मीणा ने कहा कि मोक्षधाम जैसे स्थलों पर वृक्ष लगाना न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि यह अगली पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर छोड़ने जैसा है। उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूक रहने और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। मोक्षधाम परिसर में वृक्षारोपण करते जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा व ग्रामीण।

Recent Posts