महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में की पूजा
Voice of pratapgarh News✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट में सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मंगलवार को शहर में नाग पंचमी पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान चुनरी की साड़ी पहनकर सजे-धजे रूप में पूजा की थाली हाथों में लेकर नेहरू गार्डन के पास स्थित प्राचीन बावड़ी पहुंचकर नाग देवता की विधिवत पूजा अर्चना की।
सुबह से ही महिलाओं में उत्साह का माहौल नजर आया। पारंपरिक गीतों के साथ महिलाएं समूहों में घरों से पूजा थाल सजाकर निकलीं। पूजा थाली में दूध, फूल, धूप, दीप, अक्षत और नाग देवता की प्रतिमा सजाई गई थी। बावड़ी परिसर में महिलाओं ने नाग देवता को दूध अर्पित किया और परिवार की सुख-शांति व संतान सुख की कामना की।
पूजा के दौरान महिलाओं ने लोक मान्यताओं के अनुसार व्रत कथाएं सुनीं और पूजन पश्चात घर लौटते समय एक-दूसरे को पूजन सामग्री भेंट कर नाग पंचमी की बधाई दी। बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आज भी उतनी ही श्रद्धा से निभाई जा रही है।
नगर में नाग पंचमी के चलते मंदिरों और बावड़ियों पर दिनभर भक्तों का आना-जाना बना रहा। वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का रंग घुला नजर आया।
