Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट ब्लॉक के शिक्षकों ने सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा इन्दिरा गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-प्रारंभिक शिवचरण मीना से शिष्टाचार भेंट की।इस महत्वपूर्ण वार्ता का उद्देश्य स्थायीकरण, समायोजन, वेतन विसंगति, एवं स्थानांतरण जैसे वर्षों से लंबित मामलों को सामने रखना और समाधान के लिए आग्रह करना रहा।
340 स्थायीकरण प्रकरणों की जांच पूर्ण
जिला शिक्षा अधिकारी शिवचरण मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 380 स्थायीकरण प्रकरणों में से 340 मामलों की जांच प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शेष प्रकरणों की जांच भी शीघ्रता से पूर्ण की जाएगी, उन्होंने आश्वस्त करते हुए बताया कि जिन मामलों की जांच पूरी हो चुकी है, उन फाइलों को आगामी जिला परिषद बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही स्थायीकरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे। अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी हुई चर्चा। शिक्षकों ने भेंटवार्ता में 2006 एवं 2008 की शिक्षक भर्तियों से संबंधित वेतन विसंगति, स्थानांतरण नीति, तथा समायोजन प्रक्रिया जैसे अन्य शिक्षक हितैषी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया। अधिकारियों ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि इन बिंदुओं पर भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। शिक्षकों के अनुसार— यह संवाद रहा उम्मीद से भरा शिक्षकों का मानना है कि यह भेंट वर्षों से लंबित मामलों को हल करने की दिशा में एक निर्णायक पहल रही। अविनाश शर्मा ने बताया, स्थायीकरण जैसे अहम मुद्दे को लेकर प्रशासन की सक्रियता देख शिक्षक समुदाय में नई ऊर्जा और विश्वास जागा है।भरत दीक्षित और सुनील बैरवा ने कहा, भविष्य में भी इसी तरह संवाद बनाकर समस्याओं का हल खोजा जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक प्रतिनिधियों में- अविनाश शर्मा, भरत दीक्षित, सुनील बैरवा, अजय सिंह, आकाश, नाहर सिंह, जितेन्द्र मिरोठा, निरमेश कुमार, हेमराज सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षक हित के मुद्दों पर प्रशासनिक स्तर पर संवाद और संवेदनशीलता की यह पहल, शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने की ओर एक आशाजनक कदम है।
