Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।सावन की पहली बारिश ने सोमवार को लालसोट क्षेत्र को तरबतर कर दिया। अलसुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने दोपहर होते-होते रफ्तार पकड़ ली और दिनभर शहर में फुहारों और तेज बारिश का दौर जारी रहा। रात्रि तक कभी रुक-रुककर, तो कभी झमाझम बरसती घटाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया।
खुश हुए किसान, खेतों में भरा पानी
बरसात से खेतों में पानी भर गया है और फसलें लहलहाने लगी हैं। मानसून के समय पर आगमन और अब पर्याप्त बारिश से किसानों में उत्साह का माहौल है। बुवाई समय पर हो चुकी है और खेतों में अंकुरित होती फसलें बेहतर पैदावार की उम्मीद जगा रही हैं।
बांध और तालाबों में भी आई अच्छी आवक
बारिश से बांधों, तालाबों और डैमों में जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। मोरेल डैम में बीते 24 घंटे में 42 मिमी और लालसोट में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे क्षेत्र के जलस्रोतों में ताजगी लौटी है और आगामी दिनों में पेयजल संकट से राहत की उम्मीद जताई जा रही है।
सड़कें और कॉलोनियां जलमग्न
हालांकि, लगातार बारिश से शहर के कई बाजारों की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। नालों की सफाई अधूरी रहने के कारण कई कॉलोनियों के रास्तों पर पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
घाटियां और पहाड़ियां हरियाली से ढकीं
बारिश के बाद अरावली की पहाड़ियों पर हरियाली छा गई, और नदियों-नालों में फिर से जीवन लौटता नजर आया। मौसम सुहाना होने से लोगों ने चाय-पकोड़ों का आनंद लेते हुए दिन बिताया। बारिश की बूंदों में भीगते खेत, हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ और लबालब भरे जल स्रोत -सावन की पहली बारिश ने लालसोट को एक नई ताजगी दी है।
