रेडीमेड वस्त्र संघ द्वारा सामूहिक गोठ व भ्रमण कार्यक्रम आज

रेडीमेड वस्त्र संघ द्वारा सामूहिक गोठ व भ्रमण कार्यक्रम आज, दीपक चौधरी करेंगे बसों को रवाना

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट रेडीमेड वस्त्र संघ लालसोट की ओर से सामूहिक भ्रमण एवं गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 जुलाई 2025, सोमवार की रात 8 बजे से शुरू होगा। भ्रमण के तहत संघ के सदस्य बस द्वारा लालसोट से रवाना होंगे और पहला पड़ाव मेनाल वॉटरफॉल रहेगा। वहां से दर्शन व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के बाद सभी सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे।

यात्रा के अगले दिन, यानी 15 जुलाई की रात्रि को सभी सदस्य पुनः लालसोट लौटेंगे।

भ्रमण के लिए रवाना हो रही दोनों बसों को लालसोट व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आयोजन को लेकर रेडीमेड वस्त्र संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
संघ की ओर से यात्रा के दौरान गोठ सांस्कृतिक मेल-मिलाप कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें सामूहिक भोजन और मनोरंजन के आयोजन रखे गए हैं। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल आपसी भाईचारे को मजबूत करेगा बल्कि व्यापारिक वर्ग को व्यस्त दिनचर्या से राहत भी देगा।

Recent Posts