1100/रुपये की रसीद काटकर चार दुकानदारों से वसूली की कार्रवाई
Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट शहर में पूर्णिमा के दिन घोषित अवकाश के बावजूद स्टेशनरीअध्यक्ष ओर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानें खोले जाने पर मुनीम संगठन सख्त हो गया। संगठन के अध्यक्ष कालू हट्टीका ने कार्यवाही करते हुए चार स्टेशनरी दुकानों पर काम कर रहे मुनीमों की ओर से 1100/रुपये की जुर्माने की रसीद काटकर संबंधित दुकानदारों से राशि वसूल की।
अध्यक्ष कालू हट्टीका ने बताया कि संगठन की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अमावस्या और पूर्णिमा को अवकाश रहेगा और इन दिनों किसी भी मुनीम से काम नहीं लिया जाएगा। यदि कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता है और अवकाश वाले दिन काम पर बुलाता है, तो उसे 1100 रुपये जुर्माना देना होगा।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुनीमों को मानसिक और शारीरिक विश्राम देने तथा संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया गया है। साथ ही, संगठन की यह अपील भी है कि सभी व्यापारी पूर्णिमा व अमावस्या के अवकाश के नियम का पालन करें, ताकि किसी को अनावश्यक आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। इस कार्यवाही के बाद शहर के व्यापारियों में हलचल देखी गई, और अन्य दुकानदारों ने भी संगठन के नियमों के पालन का भरोसा दिलाया है।
