हनुमान वाटिका कॉलोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा श्रद्धालु भावविभोर

 

Voice of pratapgarh News✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट हनुमान वाटिका कॉलोनी स्थित नवजीवन अस्पताल के पीछे, घनश्याम गुप्ता सुकारवालों के मकान के आगे चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं। कथा का आयोजन दिनांक 6 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक हो रहा है। कथा वाचन के लिए कथा वाचक मनमोहन व्यास गोवर्धन वाले की मुख से श्रीमद्भागवत पुराण की कथाएं सुनाई जा रही हैं। भक्तों का प्रतिदिन भारी संख्या में आगमन हो रहा है और कथा स्थल पर सत्संग, भजन, कीर्तन और आध्यात्मिक वातावरण की सरिता बह रही है। कथा आयोजकों ने श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पधारकर दिव्य ज्ञान और भक्ति का लाभ लें।

Recent Posts