Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के 51 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, 5 राजकीय सेवकों व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, 1500 से अधिक समाज बंधुओं ने लिया भाग
मंडावरी खुर्रा स्थित प्रसिद्ध महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का गुरु पूर्णिमा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, गुरु पूजन, हवन और आरती के साथ की गई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया गया।
सम्मानित हुई प्रतिभाएं और भामाशाह: समारोह में समाज के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व स्नातक स्तर के 51 मेधावी विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित 5 युवा प्रतिभाओं तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न, प्रशंसा पत्र व ₹100-100 नकद देकर सम्मानित किया गया। राम रतन गौतम द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अब तक के सबसे बड़े सहयोगदाता गंगासहाय गौतम को ₹2.51 लाख के आश्रम निर्माण सहयोग हेतु 51 फीट के साफे, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
उपस्थिति और अतिथिगण: कार्यक्रम में देशभर से समाज बंधुओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
मुख्य अतिथि: पं. ताराचंद शास्त्री,अध्यक्षता: राजेन्द्र पंचोली,अति विशिष्ट अतिथि: राजाराम गौतम, राधेश्याम गौतम अन्य अतिथि: चंद्रशेखर पंचोली, नाथूलाल वैद्य, हितेश गौतम, राजेन्द्र शर्मा, डॉ. विजयप्रकाश गौतम, महावीर प्रसाद गुहाडिया, अशोक, रामाकांत गौतम, मूलचंद गौतम, बृजराज स्नेही सहित अनेक समाजसेवी एवं अधिकारीगण। मंच संचालन: नाथूलाल गौतम समाज निर्माण में योगदान: समारोह में राधेश्याम गौतम ने निर्माणाधीन गौतम आश्रम की दूसरी मंजिल के लिए ग्रेनाइट पत्थर देने की घोषणा कर समाज हित में बड़ा योगदान दिया। समारोह में प्रसादी की भव्य व्यवस्था की गई थी, जिसमें लगभग 1500 समाज बंधुओं ने भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
सम्मान व आभार: समाज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता, पत्रकार, भामाशाह, आयुर्वेदाचार्य, शिक्षक आदि को भी माला, साफा, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वैद्य रामस्वरूप गौतम व उनके सुपुत्र वैद्य प्रहलाद नारायण गौतम द्वारा आयोजन में विशेष प्रसादी प्रदान की गई।
सफल आयोजन में रहा इनका योगदान; कार्यक्रम की सफलता में प्रेम शंकर शर्मा , मुकेश कुमार गौतम, ओमप्रकाश शर्मा , राम भरोसी गौतम, सीताराम शर्मा, रामचरण गौतम, सुशीला देवी महारिया, सत्यनारायण शर्मा, रिपुसूदन PTI, प्रेम अध्यापक श्रीमा, धीरज, अनुज, विकास, मयंक गौतम, बैद्य परिवार नारौली चौड़ सहित समाज के अनेकों व्यक्तियों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर समाजजनों ने संगठनात्मक एकता और नई पीढ़ी को शिक्षा, सेवा व संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लिया।
