त्योहार सौहार्द से मनाएं, असामाजिक तत्वों पर रखें नजर लालसोट थाना परिसर में सीएलजी बैठक आयोजित

 

Voice of pratapgarh News पत्रकार ✍️महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट थाना परिसर में शुक्रवार को सीएलजी बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी श्रीकिशन मीणा ने की।

सीएलजी सदस्य, महिला सुरक्षा सखी, शहर रक्षक व आमजन की मौजूदगी में आगामी ताजिए व गुरु पूर्णिमा जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई। थानाधिकारी ने क्षेत्र को अपराध व महिला उत्पीड़न से मुक्त करने के लिए जन सहयोग की अपील की। उन्होंने असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात दोहराई। बैठक में महेश शर्मा, बनवारी व्यास, हाजी अब्दुल अजीज, इश्तियाक मोहम्मद, एडवोकेट रजनी गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Recent Posts