सायबर फ्रॉड में लिप्त 7 खाताधारक गिरफ्तार

  • लालसोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सायबर फ्रॉड में लिप्त 7 खाताधारक गिरफ्तार

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने सायबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सायबर अपराधों में लिप्त 7 संदिग्ध बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी  किशन मीणा ने बताया कि सायबर ठगी के मामलों में संलिप्त खातों की निगरानी के बाद ये कार्रवाई की गई। विशेष अभियान के तहत पकड़े गए आरोपी विभिन्न गांवों से हैं और सभी के खातों का उपयोग सायबर ठगी में किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त-: अजीत बंजारा निवासी लाखनपुर, भागचंद बैरवा निवासी थलोज, हनुमान प्रसाद मीणा निवासी लाखनपुर लोकेश मीणा निवासी नारायणपुरा, मनराज मीणा निवासी राजपुरा, ओमप्रकाश वर्मा  निवासी खारीवाड़ा, दीपक महावर निवासी धाकड़िया।

सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य खाताधारकों की भी तलाश में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि जो भी आरोपी ठगी में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts