माली सैनी समाज की धर्मशाला का लोकार्पण, जिला प्रमुख बोले-समाज की एकता की मिसाल

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। माली सैनी समाज की सामाजिक एकता और संगठन की भावना को साकार करता एक ऐतिहासिक कदम शुक्रवार को लालसोट में उठाया गया। गंगापुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का भव्य लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

समाज की एकजुटता का प्रतीक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौसा जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने धर्मशाला के लोकार्पण को समाज के लिए “एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा और समाज की एकजुटता, सेवा और संगठन की भावना को और मजबूत करेगा।

समारोह में उमड़ा जनसैलाब
विशिष्ट अतिथि रघुनाथ सैनी, अध्यक्ष माली समाज जिला दौसा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपाल सैनी बगड़ी सभापति ने धर्मशाला निर्माण में सहयोग देने वाले सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया।
समिति की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों समाजजन रहे उपस्थित इस मौके पर बद्री प्रसाद, गंगाधर सैनी, सूरज सैनी एडवोकेट, चौथमल सैनी जेतपुरिया, जगन्नाथ सैनी, पार्षद जेपी सैनी, गिर्राज सैनी कंछला, पदम फड़कल्या, हंसराज सैनी पार्षद, विज्जु बरलाना, कमलेश सैनी खराद, विमलेश सैनी सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे। धर्मशाला का लोकार्पण समारोह माली सैनी समाज की सामाजिक चेतना, सहयोग और विकास की दिशा में सामूहिक प्रयासों का प्रतीक बनकर सामने आया।

Recent Posts