लालसोट विधायक रामविलास मीना ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट।विकास कार्यों की कड़ी में शुक्रवार को लालसोट विधायक रामविलास मीना ने क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सड़कों के नव निर्माण व नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक मीना ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति लगातार जारी है। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र के हर कोने तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे, जिससे आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके। यह सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की दिशा
