12 क्विंटल 53 किलो अवैध डोडाचूरा बोलेरो पिकअप से जब्त

जावदा थाना पुलिस ने पकड़ी की अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप।
बोलेरो पिकअप से 12 क्विंटल 53 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। जिले की जावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 65 कट्टों में भरा 12 क्विंटल 53 किलो 81 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में गुरुवार रात्रि को थाना जावदा के थानाधिकारी देवेंद्र कुमार उप निरीक्षक, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र, प्रेमाराम, दिनेश, कमलेश व कन्हैयालाल द्वारा रात्रि के समय थाना क्षेत्र के बंडाई, बाघपुरा, बालागंज में गश्त करते हुए बस्सी तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान जावदा की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आती हुई नजर आई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने हाथ का इशारा किया तो बोलेरो पिकअप के चालक ने पिकअप को नाकाबंदी स्थल से 20-25 मीटर पहले रोक दी। चालक व उसके पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति दोनों फाटक खोलकर नीचे उतरकर जंगल की तरफ भाग गए। जिनका पुलिस जाप्ता ने काफी पीछा किया, लेकिन उक्त दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वन क्षेत्र में भाग गए। मौके पर खड़ी पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप बोलेरो में 52 टाट की खाकी बोरियों व 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 12 क्विंटल 53 किलोग्राम 81 ग्राम डोडा चूरा मिला। जिसको ननियमानुसार जब्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त कार्रवाई में कांस्टेबल प्रेमाराम व कमलेश की विशेष भूमिका रही।

Recent Posts