Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना क्षैत्र के गणेशपुरा मे हुई चोरी व जोगणिया माता मे हुई लूट मे वांछित करीब डेढ साल से फरार आरोपी को बेगूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कस्बा बेगू मे हुई चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी लूट, चोरी व मारपीट के 09 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त पाया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 15 अप्रेल को बेगूं थाने के सादी निवासी राजकुमार धाकड़ की बेगूं के लालवाई फूलवाई चौक स्थित मेडिकल की दुकान से उसकी बाईक शाम के समय अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने का बेगूं थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शिवराज उप निरीक्षक थाना बेगू के जिम्मे किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उक्त बाईक चोरी की घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी शिवराज उप निरीक्षक, कानि. मनोहर, धमेन्द्र, विजय व रमेश द्वारा हयूमन इन्टैजेन्सी का प्रयोग करते हुए सदिग्ध आरोपी की पहचान कर आरोपी राकेश पुत्र बाबूलाल कन्जर निवासी भवरिया खूर्द थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ राज. को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने सूचना के मुताबिक प्रकरण की मोटरसाईकिल चोरी करना बता अपराध करना कबूल किया। इस पर आरोपी राकेश कंजर को गिरफ्तार कर अनुसन्धान किया गया। आरोपी के कब्जे से कस्बा बेगू मे लालबाई फुलबाई चौक से हुई चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद की गई।
आरोपी राकेश कंजर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर चेंची में जगदीश पुत्र रतनलाल तेली का 02 दिसम्बर 2023 को अपहरण कर लूट की वारदात को अजांम दिया गया था। जिसमें थाना बेगू पर प्रकरण पजिबद्व किया जाकर प्रकरण मे अब तक 06 आरोपी गिरप्तार किये जा चुके है। उक्त आरोपी राकेश कंजर डेड वर्ष से फरार चल रहा था।
बेगूं थाना क्षैत्र के गणेशपुरा गाव मे दिनांक 10.04.2025 को कैलाश पुत्र जीतमल धाकड निवासी गणेशपुरा के घर मे रात्रि के समय करीब 01 बजे अज्ञात बदमाशान द्वारा घूस कर चोरी की थी, जिस पर प्रकरण पजिबद्व किया जाकर प्रकरण मे अब तक दो आरोपी गिरप्तार हो प्रकरण मे राकेश कंजर वाछित चल रहा था।
आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ कस्बा डुगरपुर मे भी चोरी की वारदात करना कबूल की। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है और भी घटना खुलने की सम्भावना है।
तरीका वारदातः- उक्त आरोपी राकेश कंजर द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी कर मोटरसाईकिल व रात्रि मे घर मे घूसकर सोने व जेवरात चोरी करना। इसके विरूद्व अब तक 09 प्रकरण पजिबद्व हो लूट, चोरी व मारपीट के प्रकरण पजिबद्व है।
