सीएससी को पुराने अस्पताल भवन में शिफ्ट करने की मांग
उपखंड अधिकारी व सभापति को दिया ज्ञापन, कहा- शहर की 40 हजार आबादी हो रही है चिकित्सा से वंचित
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट शहरवासियों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी व नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपकर पुराने जिला अस्पताल भवन में सीएससी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि लालसोट की लगभग 40 हजार की आबादी को सामान्य बीमारियों जैसे बुखार, सर्दी-जुकाम व अन्य रोगों के इलाज के लिए शहर से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे लोगों को समय, पैसा और संसाधनों की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
शहर के बीचों-बीच स्थित पुराने अस्पताल भवन का बेहतर उपयोग करते हुए उसमें सीएससी शिफ्ट किया जाए और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेम चौधरी, प्रेमस्वरूप लामड़ा, पार्षद सद्दाम हुसैन, पार्षद विष्णु साहू, पंकज शर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव इरफान खान, ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक रोहित पंसारी, ठेकेदार बंटू शर्मा, पंकज पनियारा, भानूं भट्ट, सुरज भट्ट, अमन खान, शेरु माली, मनोज सैनी, अमित शर्मा, लतीफ़ खान, रमेश साहू सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।शहरवासियों ने चिकित्सा प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर आमजन को राहत दी जाए।
