लालसोट में लाल मुंह के बंदरों का आतंक नगर परिषद बेपरवाह

लालसोट में लाल मुंह के बंदरों का आतंक नगर परिषद बेपरवाह
घरों में घुसकर कर रहे तोड़फोड़, महिलाओं-बच्चों को काटने की घटनाएं बढ़ीं, पकड़ने को ठेकेदार भी नहीं दिखा रहा रुचि

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट शहर में लाल मुंह के उत्पाती बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23, 25, गणेश कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, गणगौरी बाजार, गणगौरी दरवाजा, नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे और पुरानी अनाज मंडी सहित कई इलाकों में इन बंदरों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है।

इन बंदरों का आक्रामक व्यवहार इतना खतरनाक हो चुका है कि वे घरों में घुसकर बर्तन, कपड़े, खाने का सामान उठा ले जाते हैं। कई बार महिलाओं, बच्चों और राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर चुके हैं। स्थानीय निवासी गोविंद गोयल ने बताया कि ये बंदर अचानक हमला करते हैं और अपने नुकीले दांतों से लोगों को काट लेते हैं, जिससे कई बार घबराए लोग चोटिल हो जाते हैं।

रात में भी नहीं थमता उत्पात
यह बंदर दिन के साथ-साथ रात में भी उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे। कपड़े फाड़ना, छतों से सामान उठाना और सड़कों पर दौड़ाकर लोगों को डराना इनकी रोज़मर्रा की हरकत बन चुकी है। लोग दिन में भी घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखने को मजबूर हैं।

प्रशासन को कई बार किया अवगत, नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय सामाजिक संगठनों और निवासियों ने कई बार नगर परिषद को ज्ञापन और शिकायत देकर बंदरों को पकड़वाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ठेकेदार भी इन बंदरों को पकड़ने में रुचि नहीं दिखा रहा, जिससे लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है।

खतरे का बना माहौल

नगर परिषद की उदासीनता के चलते लालसोट में डर का माहौल बन चुका है। लोगों को डर है कि यदि समय रहते इन उत्पाती बंदरों को नहीं पकड़ा गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। सवाल यह है कि नगर परिषद कब जागेगा और बंदरों से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई कब होगी?

Recent Posts