देवली से जुड़े 11 फीडरों की बिजली सप्लाई आज रहेगी बाधित

देवली से जुड़े 11 फीडरों की बिजली सप्लाई आज रहेगी बाधित
देवली, किराड़ी, श्रीरामपुरा सहित कई गांव होंगे प्रभावित

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट शिवसिंहपुरा विद्युत कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 38/11 केवी जीएसएस देवली से जुड़े सभी 11 फीडरों की बिजली आपूर्ति सोमवार, 20 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बाधित रहेगी।

जेईएन हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान देवली, किराड़ी, श्रीरामपुरा, खेडली, मूंडिया व बालेरा सहित आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी कार्यों एवं रखरखाव के चलते यह आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकी जा रही है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

Recent Posts