– आईटी क्षेत्र में भविष्य बनाने की अभिलाषा जताई
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।लालसोट। शहर की न्यू कॉलोनी निवासी एवं सलेमपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता की पुत्री अन्वेषा खण्डेलवाल ने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र, परिवार और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अन्वेषा ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि नियमित अध्ययन, अनुशासित दिनचर्या और निरंतर अभ्यास ही उसकी सफलता की कुंजी रहे। उसने कहा कि वह भविष्य में आईटी सेक्टर में कार्य करना चाहती है और इसी दिशा में आगे की पढ़ाई की योजना बना रही है। अन्वेषा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार, परिजनों तथा शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। क्षेत्र में भी उसकी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।
