खेड़ला में दो दिवसीय कीर्तन दंगल व जाटव समाज का सामूहिक भोज

खेड़ला में दो दिवसीय कीर्तन दंगल व जाटव समाज का सामूहिक भोज आज से भीम जागरण बनेगा आकर्षण का केंद्र

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

खेड़ला वज़ीरपुर। ग्राम खेड़ला में जाटव समाज द्वारा दो दिवसीय कीर्तन दंगल एवं 360 गांवों के सामूहिक भोज समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आज, दिनांक 18 मई 2025 से प्रारंभ होकर कल 19 मई 2025 को संपन्न होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत आज प्रातः 7 बजे से कीर्तन दंगल के साथ होगी, जिसमें विभिन्न कीर्तन मंडलियाँ भाग लेंगी। आयोजन के पहले दिन रात्रि में विशेष आकर्षण के रूप में निशा बौद्ध राष्ट्रीय मिशनरी बहुजन गायक मंडली द्वारा भीम जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जो उपस्थित जनसमूह को बाबा साहब के विचारों से ओतप्रोत कर देगा। समारोह का समापन 19 मई को सायंकाल में होगा, जिसके पश्चात विशाल सामूहिक भोज का आयोजन भी रखा गया है। यह आयोजन सामाजिक एकता व बौद्धिक जागरूकता को बल प्रदान करेगा। इस आयोजन की जानकारी संयोजक हरिसिंह फौजी एवं दिनेश चंद जहाज़ी ने दी। आयोजकों के अनुसार क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से समाजजन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।