सड़क पर गिरा साइन बोर्ड बड़ी दुर्घटना टली- पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर

Voice of pratapgarh ✍️News पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट रामगढ़ पचवारा उपखंड के शाहजहांपुरा मोड़ पर कोलीवाड़ा रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग PWD की लापरवाही एक बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी। हाल ही में विभाग द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड हल्की हवा में ही बीच सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन या राहगीर उस रास्ते से नहीं गुजर रहा था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों की सूझबूझ से हादसा टला:
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए साइन बोर्ड को सड़क के बीच से हटाकर साइड में कर दिया, जिससे यातायात बाधित नहीं हुआ। मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांपुरा ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन राजकुमार मीणा को दी गई है। उन्होंने बोर्ड को फिर से कंक्रीट मसाले में मजबूती से लगाने का आश्वासन दिया है।

पुराने बोर्ड को रंग-रोगन कर बना दिया नया:
मीडिया प्रभारी ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत समिति सदस्य मनीषा मीणा के नाम से लगाए गए साइन बोर्ड में भी अनियमितता बरती गई है। विभाग की ओर से नया बोर्ड लगवाने की बजाय ठेकेदार ने पुराने बोर्ड को ही रंग-रोगन कर नया स्वरूप दे दिया। मामले में पीडब्ल्यूडी ईएन राजकुमार मीणा को जानकारी दी गई, जिन्होंने जांच कर दूसरे बोर्ड लगाने और नियमों के तहत संवेदक पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।