शिक्षक पर युवती के अपहरण का आरोप कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर दिया धरना

सरकारी शिक्षक पर युवती के अपहरण का आरोप कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर दिया धरना
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।रामगढ़ पचवारा उपखंड के अमराबाद गांव स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक द्वारा विद्यालय की पूर्व छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के पांच दिन बाद भी पुलिस न तो आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर सकी है और न ही युवती को दस्तयाब किया गया है। पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, उपखंड अधिकारी बी.एन. मीणा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। करीब चार घंटे के धरने के बाद प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपहृत युवती की शीघ्र बरामदगी और आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।