बस्सी थाना पुलिस की अफीम तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही।
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की बस्सी थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 03 किलो 118 ग्राम अवैध अफिम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पुनि व जाप्ता एएसआई ऐजाज मौहम्मद, कानि. विजेश, शंकरलाल, लक्ष्मण व रामनिवास द्वारा रविवार को सारण पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान सारण पुलिया पर एक स्विफ्ट में सवार दो व्यक्तियों को रूकवाकर कार की तलाशी ली गई तो कार में 03 किलो 118 ग्राम अवैध अफिम मिली। उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर आरोपियों जोधपुर जिले के लुणी थानांतर्गत मोडी जोशियान निवासी 38 वर्षीय राजुराम पुत्र बिहारीलाल पालीवाल ब्राहमण व जोधपुर जिले के कापरडा थानांतर्गत रामनगर निवासी 29 वर्षीय अशोक पुत्र हनुमानराम विश्नोई को गिरफतार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में थाना बस्सी पर प्रकरण दर्ज कर विस्तुत अनुसंधान जारी है।
