Voice of Pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चादसेन में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण एवं जीवों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विद्यालय स्टाफ ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। प्रधानाचार्य शंभू लाल मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस पहल में विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में छायादार स्थानों पर परिंडे स्थापित किए गए, जिनमें नियमित रूप से दाना-पानी की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन इन परिंडों में दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रधानाचार्य मीणा ने सभी से अधिकाधिक परिंडे लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में पक्षियों को राहत देने के लिए यह एक मानवीय कदम है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।कार्यक्रम में व्याख्याता अनीता शर्मा, लोकेश शर्मा, सपना खंडेलवाल, कमलेश बैरवा, उप प्रधानाचार्य रेनू शर्मा, पुष्पा मीणा, केशन्ति मीणा, दिनेश कुमार पारीक, ललित शर्मा, कैलाश प्रसाद मीणा पालूंदा, महेश कुमार, महेश पाराशर एवं वीरभद्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
