रेलवे अधिकारियों और विधायक का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

रेलवे अधिकारियों और विधायक का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
अंडरपास निर्माण कार्य की शुरुआत से ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी समस्या होगी समाप्त

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। नयागांव डूंगरपुर स्थानीय ग्राम श्रीरामचंद्रपुरा उर्फ नयागांव, ग्राम पंचायत डूंगरपुर में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब सैकड़ों ग्रामवासियों ने दौसा–गंगापुर रेलवे लाइन के चलते उत्पन्न आवागमन की समस्या के समाधान हेतु पहुंचे रेलवे अधिकारियों और स्थानीय विधायक रामबिलास मीणा का भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि दौसा से गंगापुर के मध्य बिछाई जा रही रेलवे लाइन के चलते नयागांव दो भागों में विभाजित हो गया था। इससे न केवल ग्रामवासियों का आपसी संपर्क टूटा, बल्कि आसपास के कई गांवों का मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क भी अवरुद्ध हो गया था। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी इस समस्या के समाधान हेतु रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस कार्य को लेकर आभार प्रकट करने हेतु ग्रामवासियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामबिलास मीणा ने कहा कि जब तक अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक गांव को मुख्य सड़क से अस्थाई रूप से जोड़ा जाएगा, जिससे आवागमन में कोई दिक्कत न हो। उनकी इस घोषणा पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर रेलवे विभाग से सीनियर डीईएन सतीश मीणा ने जानकारी दी कि अंडरपास निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी, और कार्य शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम रामचंद्रपुरा से रामधन , रामनिवास मीणा, मूलचंद मीना, मनफूल मीणा, भगवान सहाय मीणा, किशनलाल मीणा, अमित मीणा, सन्नी गोठवाल सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया। सभी ने रेल प्रशासन और विधायक का आभार प्रकट करते हुए इस पहल को ऐतिहासिक बताया।गांव की आवाज़ में गूंजा विश्वास का संदेश — अब राहत की राह बनी है।