प्रताप शौर्य शक्ति भारतीय सेना कार्यक्रम सम्पन्न

प्रताप शौर्य शक्ति भारतीय सेना कार्यक्रम सम्पन्न
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व, सेना के लिए की गई सामूहिक प्रार्थना

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।डिडवाना | महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर भगतसिंह आभामंडल एवं जयहिंद फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “प्रताप शौर्य शक्ति भारतीय सेना” कार्यक्रम का भव्य आयोजन डिडवाना स्थित जयहिंद फिटनेस क्लब परिसर में किया गया।

इस आयोजन को भारतीय सेना को समर्पित करते हुए आभामंडल के लखन पाटोदिया ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्र रक्षा में समर्पित वीर जवानों के सम्मान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान आभामंडल संयोजक अमन शर्मा राजपूर्ण ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका शौर्य, त्याग और देशप्रेम ही भारत के रक्षक सूत्र की आत्मा हैं। इस मौके पर यूथ आइकन दीपक पटेल ने भारतीय सेना को समस्त भारतीयों का गौरव बताते हुए सेना के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में अक्षित जांगिड़ का वक्तव्य रहा, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और राष्ट्रीय एकता की भावना को रेखांकित किया।समारोह में दीपक शर्मा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, मोनू मीणा, बहादुर गौड़, मनीष जांगिड़, पुष्पेंद्र दरिया, मोनू राणा, आशीष सोनी, अंशुल शर्मा, दिनेश सैनी, आलोक पारीक, मोहित योगी, प्रशांत शर्मा, लेखराज सैनी, मोनू वर्मा, अखिल जांगिड़, नितिन वर्मा, चेतन शर्मा, अंकित जैमन, विष्णु शर्मा, अरविंद जांगिड़, चितवन प्रजापत और अंशुल डूंगरी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन भारतीय सेना की सुरक्षा और राष्ट्र के समर्पण हेतु सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें युवाओं ने देशसेवा के लिए संकल्प भी लिया।