आपरेशन सिन्दूर” की सफलता पर राष्ट्रभक्ति की अनूठी मिसाल, सैंकड़ों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
सेना व पुलिस बलों को समर्पित कार्यक्रम में गूंजे जयकारे, बांधे रक्षा सूत्र
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।लालसोट, पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिकार स्वरूप भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “आपरेशन सिन्दूर” की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट के तत्वावधान में महाकाली मंदिर परिसर में सामूहिक संगीतमयी हनुमान चालीसा पाठ व राष्ट्र भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, स्काउट-गाइड, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान पुलिस कर्मियों को सेन्य बलों का प्रतिनिधि मानते हुए रक्षा सूत्र बांधे गए और तिरंगे झण्डे लहराकर भारत माता के जय घोष किए गए।
डीएसपी दिलीप तन्मय ने कहा, खाकी वर्दी आमजन की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है। सेना के सम्मान में लालसोट नगरवासियों का यह आयोजन प्रशंसनीय है।
दीप प्रज्ज्वलन समाजसेवी भानूप्रकाश चतुर्वेदी व संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने किया। इसके बाद महेश शर्मा एंड पार्टी द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमयी हनुमान चालीसा पाठ हुआ। देशभक्ति गीतों ने वातावरण को और भी भावुक व प्रेरणादायक बना दिया।
स्काउट-गाइड बालचर और रोवर्स ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। संस्थान सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष अंशुल सोनी, उपाध्यक्ष मनोज भट्ट, उप सचिव अजय हट्टीका, विकास मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर जोशी, पार्षद चिराग जोशी, एलएन भारद्वाज, श्रीकांत शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, सुनील गुप्ता, एमपी त्यागी सहित सैंकड़ों की संख्या में देशभक्तों ने भाग लिया।अंत में सभी ने सामूहिक रूप से भारतीय सेना की सफलता व राष्ट्र की रक्षा हेतु विजय की मंगल कामना के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा प्रेषित की।
