श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन समारोह

श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन समारोह

जयपुर। मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि सर्वांग भूषण आचार्य चैत्य सागर महाराज के आशीर्वाद एवं परम सानिध्य से प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जिनेश ,चीकू भैया के द्वारा आज मन्दिर प्रांगण में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का पंचकल्याणक महोत्सव कि 23 वीं वर्षगांठ पर सआनंद संपन्न हुआ
एम पी जैन ने बताया की आज 8 मई का दिन हमारे लिए बहुत गौरवशाली दिन है क्योंकि आज हमारे मूल नायक महावीर भगवान की पद्मासन प्रतिमा का मुनि पुगवं सुधा सागर सागर महाराज के द्वारा प्रतिष्ठापित किया गया था उस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे समाज ने एकजुट होकर आज भगवान का 108 स्वर्ण कलशों से अभिषेक एवं स्वर्ण झारियो से शांति धारा की । प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रथम कलस से अभिषेक कांता देवी, मुकेश – अनीता बड़जात्या परिवार को एवं मूल वेदी में शांति धारा करने का परम सोभाग्य
डॉ.सतीश-ममता जैन परिवार को मिला साथ ही छत्र विराजमान करने का परम सौभाग्य सुरेंद्र- माया जैन परिवार एवं चंवर ढुलाने का देवेंद्र छाबड़ा तेरापंती परिवार को मिला।मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया की कुबेर इंद्र बनकर रत्न वर्षा करने का सोभाग्य इमरती देवी-राजकुमार गंगवाल परिवार इंफाल वालों को मिला।
संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि सन्तोष – अलका कासलीवाल, सुधीर – अंजलि बोहरा, महेंद्र -चंदा देवी कासलीवाल, संजय – उषा छाबड़ा एवं मंजू लता छाबड़ा राजावास परिवार को भी शांति धारा करने का सौभाग्य मिला। उप संगठन मंत्री मुकेश कासलीवाल ने बताया कि चतुष्कोणीय कलश स्थापित करने का सोभाग्य एम पी जैन – रक्षा जैन, कैलाश- आशा सेठी,विनेश -प्रीति सोगानी
एवं सुरेंद्र-सोनल को मिला।

उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने बताया कि महावीर विधान के कलशों का सोभाग्य विकास- नीतू पाटनी, अरूण – आशा जैन, प्रदीप – हिमानी जैन, राजेंद्र सुनीता जैन एवं कैलाश – आशा सेठी परिवार को मिला।
कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी ने बताया कि मंगल दीप प्रजवलन करने का सोभाग्य कांता देवी मुकेश – अनीता बड़जात्या को मिला। भोजन व्यवस्था के संयोजक सतिश कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रमों के तपश्चात पूरे वरुण पथ मानसरोवर समाज का एक सामूहिक खाना हुआ। महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला टोंग्या एवं मंत्री हिमानी जैन ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी गण बीरेश जैन टी टी,अरविंद गंगवाल अनिल दीवान, ताराचंद वैद, सुरेश जैन बांदीकुई, पदमचंद जैन भरतपुर,अजीत जैन, गिरीश जैन, कमल गोदिका,निर्मल शाह,संतोष कासलीवाल, एवं महिला मंडल कि पदाधिकारी गण रजनी लुहाड़िया , मंजू कासलीवाल, कृष्णा जैन एवं अन्य सदस्यों सहित काफी बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु मौजूद रहे।

Recent Posts