विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना मंत्रोच्चार के बीच हुई प्राण प्रतिष्ठा

विद्यालय प्रांगण में बना भव्य मंदिर, बच्चों में उमंग और श्रद्धा का माहौल
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा /निमाली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमाली में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना का पावन कार्यक्रम विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मंदिर निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। शिक्षक धर्मसिंह गुर्जर की पहल से बना मंदिर विद्यालय के अध्यापक धर्मसिंह गुर्जर की प्रेरणा से मां सरस्वती का मंदिर बनवाया गया, जिसमें भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। कार्यक्रम के दौरान आचार्य यशोदानंदन शर्मा और पवन कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार व यज्ञ के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

बच्चों को मिला ज्ञान और संस्कार का संदेश
प्रधानाचार्य देवीसहाय ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी हैं, विद्यालय में उनकी स्थापना से विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
आचार्य यशोदानंदन ने कहा कि इस तरह के आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं और बच्चों में श्रद्धा, अनुशासन और संस्कृति के संस्कार भरते हैं। ग्रामवासियों और शिक्षकों ने की भागीदारी
इस कार्यक्रम में हरसहाय पटेल, हरिकिशन मेंबर, पूर्ण सिंह, मानसिंह, रघुवीर, कंचन, सावलराम, लखाराम, श्रवण सहित स्थानीय शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यालय परिसर गूंजा ‘जय मां सरस्वती’ के नारों से पूरे विद्यालय में उत्सव और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा कर ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।

Recent Posts