लालसोट में इतिहास रचा: शाही लवाजमें के साथ निकला किन्नरों का जुलूस, शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट में गुरुवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहली बार हो रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के तहत शाही लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस रंगारंग आयोजन में हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्गियां, विंटेज कारें और फूल बरसाती तोपों के साथ जीवंत झांकियां भी शामिल रहीं।
सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, आशीर्वाद लेने की मची होड़
देशभर से आए सैंकड़ों किन्नरों के इस जुलूस को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पुष्पवर्षा, तोरण द्वार और अल्पाहार सेवा से स्वागत किया। छोटे बच्चों को गोद में उठाकर किन्नरों ने भरपूर आशीर्वाद दिया।
ऐसा था शाही काफिला
जुलूस में शामिल रहे —
2 हाथी, 10 घोड़े, 10 ऊंट
2 घोड़ा बग्गी, 10 गुलाबबाड़ी हंसकार
फूल बरसाने वाली 2 तोपें
कई लग्जरी और विंटेज कारें
जीवंत झांकियां और जमात अखाड़े के करतब
सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। थानाधिकारी श्रीकिशन मीना के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने सुरक्षा का जायजा लिया।
ये प्रमुख गद्दीपति रहे मौजूद
गद्दीपति मीनू बाई लालसोट, काली हाजी नायक, मुन्ना सजी नायक, लीलोफर नायक, सोनिया नायक और चंचल नायक सहित कई प्रमुख किन्नर नेताओं ने शिरकत की। 2 किमी लंबी शोभायात्रा, हर किसी ने किया कैमरे में कैद
शोभायात्रा लालसोट पैलेस से शुरू होकर महाकाली मंदिर तक पहुंची, जहां चांदी के दो कलशों की पूजा कर मंगल यात्रा निकाली गई। पूरा शहर इस भव्य दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करता नजर आया।
