धापा देवी अग्निकांड: ग्रामीण कर्मचारियों की समिति ने बढ़ाया मदद का हाथ

धापा देवी अग्निकांड: ग्रामीण कर्मचारियों की समिति ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ित परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

बगड़ी लालसोट।
लालसोट उपखंड की ग्राम पंचायत बगड़ी के सताला ढाणी में विगत 21 अप्रैल को अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में धापा देवी के घर का संपूर्ण घरेलू सामान और खाद्यान्न जलकर राख हो गया। इस हादसे में विधवा महिला और उसके अनाथ बच्चों को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। पीड़ित परिवार की गंभीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए गांव के कर्मचारियों द्वारा संचालित ग्रामीण विकास सेवा समिति ने “मिशन धापा देवी अग्निकांड” के नाम से सहायता अभियान शुरू किया।

समिति सदस्य वनकेश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति पिछले आठ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद, असहाय, अनाथ परिवारों की सहायता के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। मिशन के अंतर्गत समिति और क्षेत्र के युवाओं द्वारा जनसहयोग से कुल ₹1,25,600 एक लाख पच्चीस हजार छह सौ रुपए की राशि एकत्र की गई। समिति द्वारा इस मिशन का विधिवत समापन कर एकत्रित सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी गई। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में गांव के अनेक गणमान्य नागरिक और समिति सदस्य उपस्थित रहे। इनमें कांजीलाल, रामकरण, रामप्रसाद, बत्तीलाल, मड्डूलाल, रामहेत, पप्पूखान, राकेश, मुकेश चुरयाला, आशीष उर्फ कन्नू, चिरंजी, सुरेन्द्र, तेजराम, लेखराज, कालूराम, भरतलाल, मुकेश बगड़ी, सुमित जैन और किरोड़ी प्रमुख रूप से शामिल थे। स्थानीय लोगों और समिति सदस्यों ने इस मिशन की सफलता को जनसहयोग और एकता का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

Recent Posts