खटवा के कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित निकाला बाहर

खटवा के कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित निकाला बाहर
करीब 100 फीट गहरे कुएं से दो घंटे की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

उपखंड लालसोट के खटवा गांव में मंगलवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब गांव के रावली कोठी वार्ड नंबर 3 यज्ञशाला के पास स्थित एक पुराने और गहरे कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिर गया। मोर के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और उसे बचाने की हरसंभव कोशिश शुरू कर दी।

कुएं की गहराई लगभग 100 फीट थी और उसके अंदर काफी मात्रा में पानी भरा हुआ था, जिससे बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। इसके बावजूद ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी। भाजपा मीडिया प्रभारी लहरी गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने देशी जुगाड़ का सहारा लेते हुए दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गांववासियों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी की निगाहें कुएं पर टिकी रहीं और जैसे ही मोर को बाहर निकाला गया, वहां तालियों की गूंज और संतोष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की सूझबूझ, समर्पण और त्वरित कार्रवाई के चलते एक बेजुबान प्राणी की जान बचाई जा सकी, जिसके लिए पूरे क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है।

Recent Posts