ब्लॉक स्तर पर अब होंगी नियमित स्काउट्स-गाइड्स गतिविधियाँ

हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य – ब्लॉक लालसोट
प्रधानाचार्य मदन पारीक बने लालसोट ब्लॉक स्काउट कमिश्नर
ब्लॉक स्तर पर अब होंगी नियमित स्काउट्स-गाइड्स गतिविधियाँ

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, राजस्थान राज्य के लालसोट ब्लॉक में आज एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई, जिसके अंतर्गत पीएमश्री राउमावि लालसोट के प्रधानाचार्य मदन पारीक को विधिवत रूप से ब्लॉक स्काउट कमिश्नर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्काउट स्कार्फ व पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मानपूर्वक पदभार ग्रहण करवाया गया।

इस नियुक्ति के साथ ही ब्लॉक में स्काउटिंग की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय व व्यवस्थित रूप से संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। इस संदर्भ में ब्लॉक सचिव श्री नवीन पांखला ने जानकारी दी कि जल्द ही लालसोट क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में स्काउट्स एंड गाइड्स की नियमित गतिविधियाँ आयोजित करवाई जाएंगी। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष गोविंद शर्मा बगड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामचरण बोहरा, सहायक सचिव महेश शर्मा सुकार, ब्लॉक सचिव रामगढ़ पचवारा नवीन शर्मा सुकार, तेजराम मीणा, विद्यालय स्टाफ व स्काउट्स सदस्य प्रियांशु सोनी, पायल महावर, किरण सैनी आदि मौजूद रहे।

गोविंद शर्मा बगड़ी ने स्काउट्स एंड गाइड्स को एक राष्ट्रवादी व स्वदेशी संगठन बताते हुए कहा कि यह संगठन विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और नागरिक उत्तरदायित्व का भाव विकसित करता है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तर से वार्षिक स्काउट्स गतिविधियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, जिसके अंतर्गत लालसोट व रामगढ़ पचवारा ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर स्वयं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने विधानसभा में संगठन की भूमिका की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रहित में कार्यरत एक प्रमुख संस्था बताया है, जो विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेमी व सुयोग्य नागरिक बनाने का कार्य कर रही है।

Recent Posts