एएनएम छात्राओं को परीक्षा केंद्र बदलने से हुई भारी परेशानी

Voice of Pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

अलवर। दौसा और करौली जिलों से एएनएम सहायक नर्स मिडवाइफरी की परीक्षा देने आई छात्राओं को इस बार परीक्षा केंद्र बदलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यह परीक्षा सामान्यतः एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में आयोजित होती थी, लेकिन इस बार केंद्र जिला अस्पताल अलवर में बनाए जाने से छात्राओं और उनके अभिभावकों को असुविधा झेलनी पड़ी।

छात्राओं ने बताया कि अलवर में ठहरने और खाने की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। कई छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ रुकी हैं, जिससे उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है। अस्पताल परिसर के आसपास कहीं भी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा रसोई या भोजनालय की व्यवस्था नहीं है! भोजन लेने के लिए भी अलवर जिला अस्पताल से भगत सिंह चौराहा पर जाना पड़ता है। छात्राओं ने परीक्षा केंद्र में बदलाव को लेकर सरकार से सवाल खड़े किए हैं और मांग की है कि भविष्य में परीक्षा केंद्र ऐसी जगह पर रखा जाए जहाँ छात्रों को मूलभूत सुविधाएँ आसानी से मिल सकें।

Recent Posts