Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे एक गंभीर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह आरोपी एक घर में जबरन घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित था।
थाना अधिकारी किशन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी हंसराज चरावण्ड्या पुत्र रामजीलाल मीना, उम्र 24 वर्ष, निवासी चौण्डियावास, थाना झांपदा जिला दौसा को पुलिस टीम ने दबोच लिया है।
इससे पहले दिनांक 3 फरवरी 2025 को श्यामपुरा मोड़ चांदसेन निवासी परिवादी ताराचंद बैरवा ने थाना लालसोट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 फरवरी की रात करीब 9 बजे जब वे अपने परिवार के साथ घर के बाहर बारात देख रहे थे, तभी भागीरथ गोमलाडू, राजा जिरोता, रिंकू गोमलाडू सहित 4-5 अन्य अज्ञात लोग आए और परिवादी ताराचंद, उसकी पत्नी शांति व पुत्र हेमराज के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद रात करीब 12 बजे, जब पूरा परिवार घर में सो रहा था, तो हंसराज चरावण्ड्या अपने साथियों—जालम बैपलावत सिंगर, भागीरथ गोमलाडू, संजय मण्डावत, राजा जिरोता, रिंकू गोमलाडू एवं 7-8 अन्य लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर मकान में जबरन घुस आया और जमकर मारपीट की। इस हमले में परिवादी के सिर में गंभीर चोटें आईं। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में भागीरथ मीना, संजय मीना व रिंकू मीना को दिनांक 9 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपी हंसराज चरावण्ड्या तब से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद आखिरकार अब हंसराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
