हेलीकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन सैकड़ों ग्रामीणों ने दी बधाई

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।शिवनंदा /लालसोट से अलीपुरा: अस्थायी हेलिपैड एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अनूठा विवाह समारोह; दहेज मात्र 1 रुपए

शिवनंदा /लालसोट। शुक्रवार दोपहर यहां के राजकुमार बैरवा की पुत्री कोमल का विवाह अलीपुरा गांव निवासी मनफूल बैरवा के पुत्र अनिल से संपन्न हुआ। शादी के बाद दूल्हे अनिल ने अपनी दुल्हन को असामान्य तरीके से विदा किया। उन्होंने शिवनंदा से दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर विदा कर अलीपुरा गांव पहुंचाया। इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए दोनों गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

दोनों गाँवों के खुले खेतों में अस्थायी रूप से हेलिपैड बनवाए गए थे, ताकि हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर-चढ़ सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लालसोट थानाधिकारी श्री किशन मीणा की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर पुलिस और प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरती, जिससे विवाह समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

शादी में दहेज प्रथा को चुनौती देते हुए दूल्हा पक्ष ने सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में 1 रुपए की राशि ली। इसे दहेज मुक्त विवाह का प्रतीकात्मक संदेश माना जा रहा है। दूल्हा अनिल ने बताया कि यह कदम समाज में इस कुप्रथा के प्रति जागरूकता फैलाएगा। यह अनूठा विवाह समारोह आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार की इस पहल को सराहा और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश बताया। आयोजकों ने कहा कि परंपरागत रीति-रिवाजों से हटकर आयोजित यह शादी परंपरा और आधुनिकता का संगम साबित हुई है।