संयुक्त कर्मचारी संघ खटवा द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए 101 परिंडे लगाए 

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट के ग्राम खटवा के समस्त कर्मचारियों द्वारा गठित संयुक्त कर्मचारी संघ खटवा ने गर्मी एवं भीषण लू हीट वेव के मद्देनज़र एक सराहनीय पहल करते हुए गांव में 101 परिंडे लगाए। यह प्रयास न केवल बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु किया गया, बल्कि उनके संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है। संघ के लगभग 100 सदस्यों ने मिलकर ₹20,000 की राशि एकत्रित की, जिससे इन परिंडों की व्यवस्था की गई। यह उदाहरण दर्शाता है कि सामूहिक सहयोग और सकारात्मक सोच के माध्यम से समाज में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य के अवसर पर संघ अध्यक्ष वीर सिंह मीणा, गोपाल जी ठाकुर, ग्राम सरपंच सहित कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है। यह पहल न केवल पर्यावरण एवं जीव संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मानवता का दायरा सभी जीव-जंतुओं तक विस्तारित होना चाहिए। संयुक्त कर्मचारी संघ खटवा की यह पहल निश्चित रूप से अन्य गांवों और संगठनों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी।

Recent Posts