महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण,

महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण, ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। सुरतपुरा डीडवाना। में महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किसनलाल धाकड़, उपाध्यक्ष हरकेश सोंण्डा, कोषाध्यक्ष सरवन जमात, सचिव राजेश सैनी एवं सह-सचिव गिर्राज सैनी ने ग्राम पंचायत सुरतपुरा में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर व माला पहनाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। अध्यक्ष किसनलाल धाकड़ ने उपस्थित समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज की सेवा करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद जेपी सैनी ने किया। कार्यक्रम में शंभूलाल सैनी, रामखिलाड़ी सैनी, बाबूलाल सैनी, रामकेश सुरतपुरा, पूर्व सरपंच रामकिशोर, रामप्रसाद सैनी, जगदीश सैनी, प्रकाश सैनी डीडवाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Recent Posts